
बंबई स्टॉदक एक्स चेंज का सेंसेक्सश आत दूसरे दिन भी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 142 अंक चढ़ गया। इस बढ़त के साथ सेंसेक्सक 26,732 अंक पर पहुंच गया है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉकक एक्ससचेंज का निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 8,096 अंक पर पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉ लकैप के शेयर में भी तेजी देखी जा रही है। मिडकैप के शेयर 55 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि स्मॉ लकैप के शेयर 57 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार-चढाव भरे कारोबार में 31 अंक की बढत के साथ बंद हुआ।
प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सूचकांक में तेजी आयी. एशियाई बाजारों में तेजी से भी बाजार धारणा को बल मिला लेकिन कमजोर तिमाही नतीजों को लेकर चिंता बनी हुई है। बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर में चार महीने के उच्च स्तर 3.2 प्रतिशत रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। सितंबर में बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि मई के बाद सर्वाधिक है। उस समय यह 4.4 प्रतिशत थी। मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने कल कहा कि आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत रहेगी और आने वाले वर्ष में इसमें मामूली सुधार होगा। इससे भी धारणा को बल मिला।
साथ ही मूडीज ने देश के बैंकिंग बाजार के भविष्य पर अपने अनुमान को नकारात्मक से सुधार कर स्थिर श्रेणी में कर दिया है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 26,660.71 अंक पर खुला और प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से यह एक समय 26,732.24 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह थोडी देर के लिये नकारात्मक दायरे में आ गया लेकिन अंत में यह 31.44 अंक या 0.12 प्रतिशत बढकर 26,590.59 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 911.66 अंक नीचे आया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.90 अंक या 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 8,060.70 अंक पर बंद हुआ।
Leave a comment