बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 27 रुपये तक बढ़े

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 27 रुपये तक बढ़े

बढ़ती दाल महंगाई के बीच दिल्ली वालों को एक और झटका लगा चुका है। अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 545 रुपए कर दी गई है। पेट्रोलियम कम्पनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 27.50 रुपए की बढ़ोतरी करने से दाम 545 रुपए तक पहुंचे है। वहीं दूसरी ओर विमान ईंधन के दामों में प्रतिकिलोलीटर 142.56 रुपए की कटौती कर दी गई है। गैस सिलेंडर और विमान ईंधन के दामों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुरूप किया गया है। ग्राहकों को सब्सिडी वाले सिलिंडर का कोटा खत्म होने के बाद इसका उपयोग करना पड़ता है।

आपको बता दें कि, इससे पहले, 1 अक्टूबर को एटीएफ के दाम में 5.5 प्रतिशत या 2,245.92 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी। विभिन्न हवाई अड्डों पर विमान ईंधन की कीमत स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) पर निर्भर करेगी। एयरलाइंस की परिचालन लागत में एटीएफ हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से विभिन्न हवाईअड्डों पर विमान ईंधन की कीमत स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वद्र्धित कर (वैट) पर निर्भर करेगी।

एयरलाइंस की परिचालन लागत में एटीएफ हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है और कीमत में कटौती से नकदी समस्या से जूझ रही कंपनियों के लिए थोड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले, 1 अक्टूबर को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत में 42 रुपये की कटौती की गई थी। सार्वजनिक क्षेत्र की तीन ईंधन कंपनियों - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम महीने में एक बार विमान ईंधन तथा बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की दरों में संशोधन करती हैं।

वहीं दाम बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 506 से बढकर 533.50 रूपए का हो गया है तो 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1056.50 से बढकर 1106.50 रूपए का हो गया है। 

 

Leave a comment