
शानदार वैश्विक संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की भी दमदार शुरुआत हुई है। सेसेंक्स में 100 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और निफ्टी 8100 के स्तर के बेहद करीब है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करीब 0.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 90.49 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 26649 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26.35 अंक यानि 0.33 फीसदी चढ़कर 8077 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा 1.21 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में देखी जा रही है। मीडिया शेयरों में 0.6 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। इंफ्रा, आईटी, फार्मा, सर्विस, रियल्टी सेक्टर में 0.4-0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार की तेजी में निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 3 फीसदी की तेजी वेदांता में देखी जा रही है। हिंदाल्को 2.84 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 1.73 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। पावर ग्रिड में 1.63 फीसदी और एनटीपीसी में 1.51 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है। पीएनबी में 1.39 फीसदी और एसीसी में 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
दिग्गज गिरने वाले शेयरों में ल्यूपिन 0.93 फीसदी नीचे है और एशियन पेंट्स में 0.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। गेल में 0.47 फीसदी और ओएनजीसी में 0.36 फीसदी की कमजोरी है। एचसीएल टेक, यस बैंक और एलएंडटी में मामूली गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
बीएसई मिडकैप में चढ़ने वाले शेयरों में केपीआईटी टेक, रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, कैपिटल फर्स्ट, ईआईडी पैरी और टीवीएस मोटर 4.25-3.57 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, स्टैनचार्ट एडीआर, ग्रीव्ज कॉटन, डीबी कॉर्प और एम्फेसिस में 4.51-1.66 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।
Leave a comment