
रियल्टी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का समेकित मुनाफा सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान 36 प्रतिशत घटकर 15.11 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि महिंद्रा लाइफस्पेस का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि में 23.47 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विभिन्न परिचालनों से होने वाली आय भी नौ प्रतिशत घटकर 164.55 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 181.61 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में घर की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 132 प्रतिशत बढ़ी।

Leave a comment