
यात्रियों को ट्रेनों में अपने पसंद का खाना चुनने की सुविधा देने के उद्देश्य के साथ ई कैटरिंग की सेवा अब देशभर में 1500 से ज्यादा ट्रेनों में उपलब्ध कराई गई है। ट्रेनों में सेवाएं उपलब्ध कराने के अलावा फूड ऑन ट्रैक नाम वाली ई कैटरिंग की यह सेवा अब कुछ और प्रमुख स्टेशनों पर भी उपलब्ध होगी। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा चलाई जा रही ई कैटरिंग की यह सेवा शुरुआत में प्रायोगिक आधार पर 28 गैर पैंट्रीकार यानी बिना रसोईयान वाली ट्रेनों में शुरू की गई थी।
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2015-16 के रेल बजट में यात्रियों को ई कैटरिंग की सुविधा प्रदान करने के प्रस्ताव की घोषणा की गई थी और अब यह सेवा 1516 ट्रेनों में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस सेवा को मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर अब हमने स्टेशनों पर भी इस सेवा को प्रायोगिक आधार पर शुरू किया है। स्टेशन आधारित ई कैटरिंग सेवा अब 45 प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई है।
योजना के तहत ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों को नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और निजामुद्दीन सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर प्रमुख निजी कैटरर को भोजन चुनने के लिए दिये गये विविध विकल्पों में से अपनी पसंद के भोजन का ऑर्डर दे सकते है।
Leave a comment