
अमूमन दाल की कीमतों में देशभर में ज्यादा फर्क नहीं होता है, लेकिन दाल की आसमान छूती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार की तरफ से छापेमारी की कार्रवाई के बाद दाल के भाव में देशभर में काफी अंतर दिखने लगा है। यह अंतर दाल के थोक व खुदरा दोनों ही प्रकार के भाव में दिख रहा है। छापेमारी की कार्रवाई के बाद दालों के भाव में गिरावट जरूर आई है, लेकिन किसी शहर में दाल के दाम में 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आई है तो उसके बगल के शहर में सिर्फ 5 रुपये प्रति किलोग्राम की। सरकार के मुताबिक विभिन्न राज्यों में छापेमारी के तहत अब तक 1,20,907.90 टन दालें जब्त की गईं।

Leave a comment