
सकेएस माइक्रोफाइनेंस को सूक्ष्म इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी (मुद्रा) से 10 प्रतिशत सालाना ब्याज पर 100 करोड़ रूपए की पुनर्वित्त सुविधा मिली है। इसके जरिए वह सूक्ष्म उद्यमियों को वित्त की सुविधा उपलब्ध कराएगी। कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सूक्ष्म वित्त कंपनी को मुद्रा से मिली पहली पुनर्वित्त सीमा है। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के अध्यक्ष दिली राज ने कहा, 10 प्रतिशत की दर पर यह परंपरागत ऋणदाताओं से नियमित मियादी ऋण की दर से सस्ता है। यह हमारी इस बात को पुख्ता करता है कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी -सूक्ष्म वित्त संस्थान (एनबीएफसी-एमएफआई) ढांचा हमें निचली दरों पर पुनर्वित्त की सुविधा लेने से नहीं रोकता।

Leave a comment