
अमेरिकी और एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है और ये भारी गिरावट के साथ खुले है। सेंसेक्स में 120 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिख रही है और निफ्टी 8200 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया है। बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे है। मिडकैप शेयर भी गिरावट दिखा रहे हैं जबकि स्मॉलकैप शेयर सपाट दिख रहे हैं। सीएनएक्स निफ्टी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 121.88 अंक यानि 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 27131 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38.15 अंक यानि 0.46 फीसदी गिरकर 8194 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में सिर्फ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया शेयर ही हरे निशान में हैं और बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बैंक निफ्टी टूटा है और ये 0.75 फीसदी नीचे है। फाइनेंस और रियल्टी शेयर 0.4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहे है। बाजार के दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 1.54 फीसदी ऊपर है और भारती एयरटेल में 1.36 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। एशियन पेंट्स 1.13 फीसदी चढ़ा है और इंडसइंड बैंक 0.91 फीसदी की तेजी के साथ दिख रहा है। एचडीएफसी बैंक में 0.81 फीसदी और टाटा स्टील में 0.73 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है। गेल का शेयर 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
दिग्गज गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 6.34 फीसदी टूटा है और केर्न इंडिया 2.53 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी है और अदानी पोर्ट्स 1.88 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। ल्यूपिन में 1.58 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.28 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। यस बैंक में 1.24 फीसदी और ओेएनजीसी में 1.17 फीसदी की सुस्ती दर्ज की जा रही है। मिडकैप शेयरों में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, एलेंबिक फार्मा, पीसी ज्वैलर्स, डिश टीवी और डीसीएम श्रीराम में 4.47-2.54 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में थर्मैक्स, पेट्रोनेट एलएनजी, टीवीएस मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और सीसीएल इंटरनेशन में 4.84-1.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।
Leave a comment