आज से शुरु हुई अमेजन का ग्रेट इंडियन दीवाली सेल

आज से शुरु हुई अमेजन का ग्रेट इंडियन दीवाली सेल

अमेजन डॉट इन ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए दिपावली पर ग्रेट इंडियन दिवाली सेल लेकर आ रहा है। यह सेल 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी। यह सेल आज रात 12 बजे से शुरू हो गई है। कंपनी इस सेल के दौरान ग्राहकों के लिए खास ऑफर और डील्स पेश कर रही है। ग्राहकों को हर 30 मिनट पर नई डील की पेशकश होगी। इस सेल में ग्राहकों के लिए करो़डों उत्पाद पेश किए जाएंगे। ग्राहक इस सेल का लाभ मोबाइल ऎप या कंप्यूटर से उठा सकते है।

दिपावली पर जमकर होने वाली खरीदारी को देखते हुए कंपनी इस सेल का आयोजन कर रही है। गौरतलब है कि भारत में ई-शॉपिंग का बाजार तेजी से बढ रहा है। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में महासेल का आयोजन करके 1900 करो़ड रूपए से अधिक का कारोबार किया है।

 

Leave a comment