शेयर बाजार: सेंसेक्स 0.2% उछला

शेयर बाजार: सेंसेक्स 0.2% उछला

एशियाई बाजारों की तेजी के असर से भारतीय बाजार भी शानदार उछाल के साथ खुले है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। निफ्टी ने 8300 का अहम स्तर पार कर लिया है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72.17 अंक यानि 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 27542 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16.120 अंक यानि 0.20 फीसदी चढ़कर 8311 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 0.84 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में है। ऑटो और रियल्टी शेयर 0.7 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहे है। इंफ्रा और आईटी शेयर 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। बाजार के दिग्गज शेयरों में टाटा पावर 1.56 फीसदी, हिंडाल्को 1.53 फीसदी और एचसीएल टेक 1.32 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील 1.25 फीसदी की बढ़त पर है, आईसीआईसीआई बैंक में 0.98 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है। बजाज ऑटो 1.23 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 3.80 फीसदी टूटा है और एसीसी करीब 1 फीसदी नीचे है। कोल इंडिया में 0.79 फीसदी और आइडिया में 0.68 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। अंबुजा सीमेंट में 0.60 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

 

Leave a comment