
9 सितंबर को होने वाले एपल इवेंट में कंपनी ने आईफोन6s और आईफोन6s प्लस के साथ कंपनी ने Apple Watch लॉन्च किया था। 16 अक्टूबर को कंपनी के दोनों नए आईफोन भारत में लॉन्च कर दिए गए और बारी है Apple Watch की। एपल इंडिया की वेबसाइट पर Apple Watch को लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही इसके जानकारी दी गई है की 6 नवंबर को ये Watch भारतीय बाजार में दस्तक देंगी। हालांकि Apple Watch की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। Apple Watch के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए थे। उम्मीद है कि एपल वॉच की कीमत 35,000 के आस-पास हो सकती है, अधिक है।
इस बार वॉच को दमदार बैटरी बैकअप के साथ पेश किया गया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इसे अब हर रात चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। इससे मैसेज करना और कॉल करना ज्यादा आसान बना दिया गया है। साथ ही एपल वॉच यूजर्स अब थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
फेसबुक लवर्स को एपल ने अपनी नई वॉच के साथ बड़ा तोहफा दिया है। एपल वॉच में यूजर्स अब मैसेंजर भी चला सकेंगे। वॉच के GoPro फीचर्स की मदद से यूजर को लोकेशन सर्च करने में मदद मिलेगी। वॉच में मेडिकल एयरस्ट्रिप (Airstrip) ऐप दी गई है। लॉन्च के वक्त डॉक्टर कैमरुन ने बताया कि Airstrip खास कर प्रेग्नेंट औरतों के लिए है। जो मां और बेबी दोनों के हार्ड-रेट को मापेगा। एपल ने अपने WATCH के लिए Hermes के साथ टाई-अप किया है ताकि यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बैंड डिजाइन मिल सके। अमेरिकी बाजार में एपल वॉच की कीमत 349 डॉलर यानी लगभग 23,217 रुपए से 17,000 डॉलर यानी लगभग 11,30925 रुपए तक है।
Leave a comment