
देश की जानी मानी हैंडसेट निर्माता कंपनी सोनी ने अबतक का सबसे दमदार स्मार्टफोन एक्सपीरिया ज़ेड 5 प्रीमियम को लॉन्च कर दिया है, जानकारों के मुताबिक यह फोन बाजार में एप्पल के आई फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। सोनी ने इसको दो सेगमेंट में लॉन्च किया है, पहला एक्सपीरिया जेड 5 डुअल जो की कम कीमत का है, जबकि जेड5 प्रीमियम बड़ी स्क्रीन है जिसकी कीमत थोड़ी अधिक है। भारतीय बाजार में यह फोन 7 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि इसकी की कीमत करीब 62,990 रुपए है। कंपनी के अनुसार एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम डुअल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह विश्व का पहला डुअल सिम 4के स्मार्टफोन है।
सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम में 38402160 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ फुल एचडी क्वालिटी देता है। इसमें 5.5-इंच का अल्ट्रा एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम आईपी65 और आईपी68 सर्टिफाइड है जो कि वॉटर और डस्ट प्रूफ है। एक्सपीरिया Z5 में 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड से 200जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी को एक्सपैंड कर सकते है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी, जीपीएस और एनएफसी भी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सोनी एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 23-मेगापिक्सल जबरदस्त बैक कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फ़ी नार वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है।
Leave a comment