भारतीय बाजार में आया iPad Mini 4

भारतीय बाजार में आया iPad Mini 4

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने भारतीय बाजार में आई पैड मिनी को लॉन्च कर दिया है। देश ने विभिन्न रिटेल स्टोर्स पर यह बीते एक हफ्ते से ग्राहकों के लिए मिलना शुरू हो गया है। घरेलू बाजार में इस टैबलेट की कीमत 28,990 रुपए से शुरू है। वहीं नए आईपैड मिनी की लगभग पुराने आईपैड मिनी 3 के समान है।

फीचर्स

आईपैड मिनी 4 में 7.9-इंच रेटिना डिसप्ले दिया गया है। वहीं यह डिवाइस एप्पल ए8 चिप के साथ एम8 मोशन को-प्रोसेसर पर कार्य करता है। आईपैड मिनी 4 में टचआईडी फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 8-मेगापिक्सल बैक और 1.2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 12.9-इंच डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ एप्पल आईपैड प्रो, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर आईपैड मिनी 4 में 4जी एलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। जबकि पावर बैकअप के लिए 5,124एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि साधारण उपयोग में 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।

अन्य आई पैड वैरिएंट की कीमत

आइपैड मिनी 4 वाईफाई 16जीबी 28,900 रुपए

आइपैड मिनी 4 वाईफाई 64जीबी 35,900 रुपए

आईपैड मिनी 4 वाईफाई 128जीबी 42,900 रुपए

आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 16जीबी 38,900 रुपए

आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 64जीबी 45,900 रुपए

आईपैड मिनी 4 वाईफाई + सेलुलर 128जीबी 52,900 रुपए

  

Leave a comment