शेयर बाजार: सेंसेक्स करीब 250 अंक उछला

शेयर बाजार: सेंसेक्स करीब 250 अंक उछला

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार शानदार तेजी के साथ खुले हैं। अमेरिकी बाजारों की जोरदार तेजी और एशियाई बाजारों की जबर्दस्त मजबूती का असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है। आज सेंसेक्स में करीब 250 अंकों के उछाल के साथ 27500 के स्तर के ऊपर कारोबार हो रहा है और निफ्टी ने भी 8300 का अहम स्तर पार लिया है जिसे वो पार करने की काफी समय से कोशिश कर रहा था। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 243.69 अंक यानि 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 27531 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70.10 अंक यानि 0.85 फीसदी चढ़कर 8321 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में सेक्टरवार आधार पर देखें तो सारे सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.55 फीसदी की तेजी रियल्टी शेयरों में है और एनर्जी शेयर 1.25 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहे हैं। पीएसयू बैंकों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है और सीएनएक्स कमोडिटीज भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे है। निफ्टी के दिग्गज 50 शेयरों में से केवल 6 शेयर ही लाल निशान में हैं और बाकी 44 शेयर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों में गेल में 2.41 फीसदी की तेजी बनी हुई है। टाटा स्टील और ओेएनजीसी में 1.80 फीसदी की बढ़त दिख रही है। आईटीसी 1.64 फीसदी ऊपर है और एचडीएफसी बैंक 1.60 फीसदी उछला है। एनटीपीसी में 1.58 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। टाटा मोटर्स और केर्न इंडिया में 1.52 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। गिरने वाले शेयरों में आइडिया सेल्युलर 2.21 फीसदी नीचे है और विप्रो 1.96 फीसदी टूटा है। हीरो मोटोकॉर्प 0.5 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 0.21 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है। बजाज ऑटो और इंफोसिस मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

Leave a comment