अफ्रीका: टावरों की बिक्री से एयरटेल ने 1.7 अरब डॉलर जुटाए

अफ्रीका: टावरों की बिक्री से एयरटेल ने 1.7 अरब डॉलर जुटाए

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड 7 अफ्रीकी देशों में टावरों की बिक्री से 1.7 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने आज बताया कि उसने कुल 13 अफ्रीकी देशों में टावरों के विनिवेश की योजना बनाई थी। इसमें 7 देशों में विनिवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके तहत लगभग 8300 टावरों की बिक्री से 1.7 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई जा चुकी है। इसके अलावा दो अन्य देशों में विनिवेश प्रक्रिया जारी है जबकि चार देशों में समझौतों को समय से कार्यरूप नहीं देने से वे निष्प्रभावी हो गए। कंपनी के अनुसार, विनिवेश से प्राप्त राशि का उपयोग ऋणभार कम करने के लिए किया जाएगा। उसने बताया कि टावरों की बिक्री और इन्हें पट्टे पर देना अफ्रीका में कंपनी की कारोबारी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और भविष्य में भी शेष टावरों के विनिवेश का क्रम जारी रहेगा। 

Leave a comment