
एचसीएल टेक्नोलाजीज स्वीडन की वाणिज्यिक वाहन कंपनी वोल्वो ग्रुप का सूचना प्रौद्योगिकी कारोबार 13.8 करोड़ डॉलर (करीब 895 करोड़ रुपये) में खरीदेगी। वहीं दूसरी तरफ वोल्वो समूह अपना आईटी बुनियादी ढांचा परिचालन एचसीएल टेक्नोलाजीज को आउटसोर्स करेगी। यह अनुबंध पांच साल के लिए होगा। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह अनुबंध कितने का है। स्वीडन की कंपनी ने स्टाकहोम से एक बयान में कहा कि वोल्वो ग्रुप तथा एचसीएल ने आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और अंतिम अनुबंध पर हस्ताक्षर का इंतजार है। यहां एचसीएल टेक्नोलाजी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह वोल्वो समूह का बाह्य आईटी कारोबार 13.8 करोड़ डॉलर में खरीदेगी।

Leave a comment