काटजू बोले, दाल और प्याज बहुत महंगी हो गई हैं, गोमूत्र पीजिए, गोबर खाइए

काटजू बोले, दाल और प्याज बहुत महंगी हो गई हैं, गोमूत्र पीजिए, गोबर खाइए

बीफ को लेकर चल रही सियासत और बवाल के बीच पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर तंज कसा है। काटजू ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट के जरिए महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस तरह से जरूरी चीजें महंगी होती जा रही हैं, लोगों को गोबर खाना शुरू कर देना चाहिए। काटजू ने लिखा- प्रणाम आज से गोमूत्र पीजिए और गोबर खाइए। दवाइयां, दाल और प्याज बहुत महंगी हो गई है। यही नहीं, पूर्व जस्टिस ने कहा कि गाय का मांस खाने पर बैन है, गोबर खाने पर नही। उन्होंने दूसरे ट्वीट पर लिखा- गो मांस खाने पर बैन है, गाय का गोबर खाने पर नही। इसलिए मैं आशा करता हूं कि अगर मैं गोबर खाना शुरू कर दूं तो कोई पीट-पीटकर मेरी हत्या नहीं करेगा।

काटजू ने इसके पहले भी बीफ को लेकर चल रही सियासत पर सवाल उठाए है। बीफ रखने की अफवाह पर दादरी में हुई हिंसा के बाद उन्होंने कहा था, मैं बीफ खाता हूं और खाता रहूंगा। देखता हूं, मुझे कौन रोकता है। दादरी जैसी घटनाएं राजनीतिक लोगों की शिकार हो जाती है। ऐसा ही हाल रहा तो देश में बहुत जल्द बगावत होगी। इसके साथ ही उन्होंने गाय माता कहे जाने पर भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि गाय तो जानवर है, वह इंसानों की माता कैसे हो सकती है, यह फालतू बात है। एक जानवर इंसान की मां कैसे हो सकती है।

 

Leave a comment