
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बावजूद घरेलू बाजारों की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है। निफ्टी 8250 के पार निकल गया है और सेंसेक्स में 27300 से ऊपर के स्तर देखे जा रहे है। बाजार में मिडकैप शेयरों में हल्की तेजी है और स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 88.48 अंक यानि 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 27302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.15 अंक यानि 0.22 फीसदी चढ़कर 8254 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में इस समय केवल एनर्जी एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयर ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में दिखाई दे रहे है। सबसे ज्यादा 0.69 फीसदी की गिरावट ऑटो सेक्टर में और 0.67 फीसदी की गिरावट मीडिया सेक्टर में देखी जा रही है। एनर्जी शेयरों में 1.85 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया जा रहा है। दिग्गजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 4.68 फीसदी का उछाल दिखा रहा है और वेदांता 2.12 फीसदी ऊपर है। ल्यूपिन में 1.32 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। सन फार्मा, एचयूएल, इंफोसिस, केर्न इंडिया और बीपीसीएल में 1.28-0.72 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। एचसीएल टेक में 1.86 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट में 1.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। आइडिया सेल्युलर, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और ग्रासिम में 1.26-0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। मिडकैप शेयरों में स्पाइसजेट, एमटेक ऑटो, जेट एयरवेज, गोडफ्रे फिलिप्स और ईआईडी पैरी में 9.94-5.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में वैभव ग्लोबल, यूनिकैम लैब्स, पुंज लॉयड. जेके सीमेंट और पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल में 4.6-1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।
Leave a comment