पांचवें दिन भी ट्रक संचालकों की हड़ताल रही जारी

पांचवें दिन भी ट्रक संचालकों की हड़ताल रही जारी

देश भर में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का आज पांचवां दिन है। आंदोलन कर रहे ट्रक संचालकों के शीर्ष संगठन एआईएमटीसी और सरकार के बीच गतिरोध से देश के विभिन्न भागों में सामान की ढुलाई प्रभावित हुई है। समाधान के लिए मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म करने की मांग कर रहे ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के प्रतिनिधियों की आज शाम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात होने वाली है।

एआईएमटीसी के अध्यक्ष भीम बाधवा ने बताया, हम आज शाम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मुलाकात करेंगे। हमें कुछ सकारात्मक समाधान की उम्मीद है। जैसा समाधान निकलता है उस आधार पर हम अपनी कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाएंगे जिसमें यह फैसला किया जाएगा कि हड़ताल आगे जारी रखी जाए या नही। गतिरोध खत्म करने में सरकार के साथ पहले भी बातचीत नाकाम हो चुकी है इसलिए एआईएमटीसी ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हस्तक्षेप की मांग की है।

 

Leave a comment