मुजफ्फरपुर: 25.43 लाख के जाली नोट पकड़े

मुजफ्फरपुर: 25.43 लाख के जाली नोट पकड़े

राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआइ) ने दुबई से नेपाल भेजे जा रहे 25 लाख 43 हजार जाली नोट बरामद किये है। इस मामले में मो अली अख्तर को गिरफ्तार किया है। मो अख्तर घोड़ासहन पूर्वी चंपारण के सिगरइयां गांव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अली अख्तर इंटरनेशनल सिंडिकेट का ही सदस्य बताया जा रहा है। पकड़े गये सभी नोट पांच सौ के है। डीआरआइ की टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और मुजफ्फरपुर में दुबई से चॉकलेट, बिस्कुट व सर्फ के डिब्बों में जाली नोटों की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना मिलने पर टीम जाली नोट की खेप आने का इंतजार कर रही थी। इसके बाद दुबई से पार्सल दिल्ली स्थित इंटरनेशनल कोरियर में पहुंचा। वहां से गति ट्रांसपोर्ट से उसे रक्सौल के लिए भेजा गया, जहां से 24 सितंबर को गति ट्रांसपोर्ट रक्सौल पहुंचा। टीम ने रक्सौल से गति ट्रांस्पोर्ट से पार्सल को बरामद कर लिया। बरामद पार्सल की जांच करने पर उसमें बिस्कुट, चॉकलेट और सर्फ के डिब्बा में छिपा कर नोट को रखा गया था। नोट किसी के पकड़ में नहीं आये इस लिये हर नोट के बंडल के ऊपर बिस्कुट रखा दिया गया था।

टीम 24 को पार्सल बरामद करने के बाद उसे लेने कौन आ रहा है। इसका इंतजार करने लगी, लेकिन लेकिन छह दिनों तक पार्सल को लेने कोई भी व्यक्ति गति ट्रांसपोर्ट नहीं पहुंचा। बुधवार की शाम मो अली अख्तर पार्सल लेने पहुंचा। इसी दौरान उसे टीम ने दबोच लिया। अख्तर ने पूछ ताछ में बताया कि उसे पार्सल लेकर नेपाल में किसी व्यक्ति को देना था। हालांकि नेपाल में किस व्यक्ति को वह पार्सल देता इसका खुलासा उसने डीआरआइ को नहीं किया। डीआरआइ की टीम ने बताया कि 2014 में भी 25 लाख का जाली नोट दुबई से भेजा गया था। जिसे पकड़ लिया गया था।

 

Leave a comment