दिल्ली में आज से CNG 80 पैसे और PNG 70 पैसे हुई सस्‍ती

दिल्ली में आज से CNG 80 पैसे और PNG 70 पैसे हुई सस्‍ती

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की कटौती की गयी। वहीं पाइप्ड कुकिंग गैस यानी पीएनजी के दाम 70 पैसे प्रति इकाई घटाये गये है। प्राकृतिक गैस कीमतों में 18 प्रतिशत की कमी आने के बाद यह कदम उठाया गया है। दिल्ली में वाहनों के लिए सीएनजी के दाम कल से 37.20 रुपये प्रति किलोग्राम होंगे। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) ने एक बयान में यह जानकारी दी। दिल्ली के आसपास के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 90 पैसे प्रति किलोग्राम घटाकर 42.60 रुपये प्रति किलोग्राम किये गये है। नयी दरें गुरुवार मध्यरात्रि से लागू हो चुकी है। आइजीएल ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी के दाम सबसे कम है। आइजीएल ने घरेलू पीएनजी के दामों में भी कटौती की घोषणा की है। दिल्ली में उपभोक्ताओं को अब पीएनजी के लिए 24.65 रुपये प्रति एससीएम या प्रति इकाई की कीमत देनी होगी। अभी तक यह 25.35 रुपये प्रति इकाई थी। इस तरह पीएनजी के दामों में 70 पैसे प्रति इकाई की कटौती की गयी है।

उत्तर प्रदेश राज्य में अलग कर ढांचे की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की नयी कीमत 26.15 रुपये प्रति इकाई होगी, जो अभी तक 27.05 रुपये प्रति इकाई है। यानी इसमें 90 पैसे प्रति इकाई की कटौती की गयी है। आइजीएल क्षेत्र में करीब छह लाख परिवारों को पीएनजी की आपूर्ति करती है।

 

Leave a comment