
देशभर के ट्रांसपोर्टर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने देशभर के ट्रांसपोर्टरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई है। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत नाकाम होने पर यह हड़ताल बुलाई गई है। ट्रांसपोर्टर संघ देशभर के 373 टोल प्लाजा हटाने की मांग कर रहा है। नितिन गडकरी ने AIMTC के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए दिसंबर तक देशभर में इलेक्ट्रॉनिक टोल प्रणाली का वादा किया, लेकिन इस सिस्टम को पूरी तरह खत्म करने की संभावना खारिज कर दी।
आपको बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के फैसले को लेकर बनी असमंजस की स्थि ति, टोल टैक्स माफ करना, TDS को लेकर विवाद जैसे कई मुद्दों को लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन हड़ताल पर है। केंद्र सरकार से सेंट्रल मोटर वेह्किल एक्ट (CMVA) लागू करने की भी मांग की जा रही है। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के बैनर तले ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल का खासा असर गुड़गांव समेत कई जगहों पर देखने को मिल रहा है। गुड़गांव में यूनियन के पदाधिकारी सुबह से ही हीरोहोंडा चौक के पास गाड़ियों को रोककर पार्किंग में भेज रहे है। गुड़गांव में मारुति समेत सैकड़ों कंपनियों में हड़ताल का सीधा असर दिख रहा है।
Leave a comment