
होंडा कार्स इंडिया ने देश भर से करीब 2.24 लाख कारों को वापस मंगवाया है। कंपनी ने एयरबैग में खामी के चलते कारों को वापस मंगवाया है। कार कंपनी इन गड़बड़ी वाले बैग को बदलेगी। कंपनी ने जिन कारों को रिकॉल किया है, उनमें सीआर-वी, सिविक, सिटी और जैज मॉडल शामिल है। बताया गया है कि कारों की यह वापसी होंडा के ग्लोबल रिकॉल कैंपेन का हिस्सा है। ताजा रिकॉल से होंडा सिटी सबसे ज्यादा प्रभावित है। कंपनी ने वर्ष 2007 से 2012 के बीच बनाई गई 1.40 लाख कारें वापस मंगवाई है। इसी तरह साल 2003-2012 के बीच तैयार 54,200 सिविक कारों को भी रिकॉल किया गया है। बता दें किसी भी कार मॉंडल के रिकॉल के लिए यह होंडा का सबसे लंबा समय है।
अच्छी बात ये है कि होंडा के डीलर खराब एयरबैग को बिना कोई पैसे लिए बदलेंगे। इन्हें बदलने की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी। कंपनी सीधे कार मालिकों से संपर्क करके उन्हें रिकॉल की सूचना देगी। आपकी कार रिकॉल स्कीम के तहत आती है या नहीं, इसकी जानकारी ग्राहक होंडा कार्स की वेबसाइट पर ले सकेंगे। इसके लिए ग्राहक को 17 अंकों का अल्फान्यूमेरिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइएन) कंपनी वेबसाइट पर बनी माइक्रोसाइट पर डालना होगा।
विस्तार से बात करें तो वर्ष 2004 से 2011 के बीच, 2007 से 2012 के बीच बनी सिटी कारों को तो रिकॉल किया ही गया है। साथ ही 2009 से 2011 के बीच बनी 15707 जैज कारों में एयरबैग इंफ्लेटर्स को भी बदला जाना है। इसको लेकर जानकारी दी गई है कि ग्राहक अपने 17 अंकों वाले वइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर की मदद से कंपनी की वेबसाइट पर भी समय पर पता लगा सकते हैं कि उनकी कार के इंफ्लेटर बदले जाने हैं या नही।
Leave a comment