
साख निर्धारण एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका में ब्याज दर बढऩे से उन उभरती अर्थव्यवस्थओं के लिए पूंजी निकासी और निवेशकों के रुझान से जुड़े जोखिम बढ़ेंगे जिनका मुद्रा भंडार और नीति का दायरा सीमित है। हाल ही में इस कार को फ्रैंकफर्ट ऑटो शो के दौरान प्रदर्शित किया गया है। ग्लोबल मार्केट में इस कार को बैलेनो नाम से जाना जाएगा। उम्मीद है कि भारत में भी इस कार को इसी के नाम से उतारा जाएगा। जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने अगले 5 साल में भारत में करीब 15 नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है ताकि उसकी भारतीय इकाई मारूति सुजुकी को 2020 तक सालाना 20 लाख कारें बेचने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सके। सुजुकी मोटर के अध्यक्ष टी सुजुकी ने कहा कि मारूति सुजुकी इंडिया अगले 100 साल के लिए समूह की योजनाओं में कई टर्बो वाले इंजन के तौर पर महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
सुजुकी ने कहा, हमारी योजना अगले 5 साल में 20 नए मॉडल पेश करने की है। इन 20 मॉडलों में से केई जिदोशा (मिनी कारों) को छोडक़र बाकी भारत में पेश किए जाएंगे। भारत में लॉन्च होने वाली यह हैचबैक कार 1.2-litre VVT पेट्रोल इंजन के साथ 83bhp पावर और 115Nm टॉर्क जेनरेट करती है। डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.3-litre DDiS200 डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगी जो 90bhp पावर और 200Nm जेनरेट करने में सक्षम है।
बताया जा रहा है कि यह कार एसएचवीएस (Smart Hybrid Vehicle by Suzuki) तकनीक के साथ होगी। इस सिस्टम की मदद से स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है और क्लच छोड़ते ही कार फिर से स्टार्ट हो जाती है।कंपनी ने इस कार को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह कार सब 4 मीटर हैचबैक सेगमेंट में उतारी जाएगी। गाड़ी की ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम है। इसमें 355-लीटर बूट स्पेस दिया गया है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
Leave a comment