
फेडरल रिजर्व के अमेरिकी ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखने के फैसले से डॉलर में कमजोरी आई है। इसके चलते शुक्रवार को भारतीय रुपये ने जोरदार शुरुआत की और यह 2 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रुपया शुक्रवार को 1 डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की मजबूती के साथ 66.15 पर खुला है।
रुपया काफी समय से एक सीमित दायरे में बना हुआ था। गौरतलब है कि फेडरल रिजर्व ने कमजोर वैश्विक अर्थव्यस्था, निम्न मुद्रास्फीति और अस्थिर वित्तीय बाजारों के जोखिमों के कारण अमेरिकी ब्याज दरों को निचले स्तर पर बरकरार रखा जिसके चलते डॉलर को ज्यादा मजबूती नहीं मिली।

Leave a comment