
बाजार जोरदार तेजी की उड़ान भर रहा है। सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा का उछाल आ गया है और निफ्टी में भी 120 अंकों की बेहतरीन तेजी देखी जा रही है। निफ्टी ने 8000 का अहम स्तर पार कर लिया है। 31 अगस्त 2015 के बाद निफ्टी 8000 के स्तर के पार गया है। बाजार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिड-स्मॉलकैप शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। मिडकैप शेयर 1.55 फीसदी ऊपर हैं और स्मॉलकैप शेयर 1.36 फीसदी उछले है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 405.17 अंक यानि 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ 26369 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 119.70 अंक यानि 1.52 फीसदी चढ़कर 8018 के स्तर पर आ गया है।
सेक्चरवार आधार पर देखें तो बैंकिंग शेयर 3.76 फीसदी ऊपर हैं। फाइनेंशियर शेयरों में 2.85 फीसदी की भारी तेजी बनी हुई है औररियल्टी शेयरों में 2.45 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। मीडिया सेक्टर 2.26 फीसदी ऊपर है और सर्विस सेक्टर भी 2 फीसदी की जोरदार बढ़त दिखा रहा है। बाजार के दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 4.75 फीसदी, बैंक ऑफ बडौ़दा 4.57 फीसदी ऊपर है। पीएनबी में 3.81 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 3.68 फीसदी का उछाल बना हुआ है। एनएमडीसी में 3.64 फीसदी और एसबीआई में 3.42 फीसदी का उछाल है। एमएंडएम में 3.22 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 3 फीसदी की तेजी बनी हुई है।
बाजार के दिग्गज गिरने वाले 2 शेयरों में टाटा मोटर्स 2.01 फीसदी टूटा है और गेल में 1.11 फीसदी की गिरावट है। केर्न इंडिया 1 फीसदी फिसला है और एचयूएल में 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। मिडकैप शेयरों में राजेश एक्सपोर्ट्स, क्रिसिल, यूनियन बैंक, गृह फाइनेंस और जिंदल सॉ में 7.87-5.01 फीसदी की तेजी देखी जा रही है जबकि मिडकैप गिरने वाले शेयरों में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, हिंद नेट ग्लास, गुजरात गैस, गोल्ड लाइन और साइेंट में 12.28-3.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।
Leave a comment