और नीचे आये सोना और चांदी के दाम

और नीचे आये सोना और चांदी के दाम

इंटरनेशनल मार्केट में गिरती सोने और चांदी कीमतों का असर घरेलू मार्केट पर दिख रहा है। बीते हफ्ते सोना 800 रुपए और चांदी 250 रुपए सस्ती हुई है। कमोडिटी एक्सपर्ट कहते है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। साथ ही घरेलू मार्केट में सोने के दाम घटने की मुख्य वजह कमजोर मानसून है। इसके अलावा सरकार की हाल में लॉन्च हुई गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम और गोल्ड बॉन्ड भी आगे चलकर कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है। सोना सोमवार को 26690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुलकर साप्ताह के आखिरी में 26190 रुपए पर आ गया है। हालांकि कारोबारी हफ्ते के मध्य में सोने ने 26710 रुपए का ऊपरी स्तर पर दिखाया था। वहीं, चांदी सोमवार को 35,225 प्रति किलो पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 34975 रुपए पर आ गई है। यह लगभग 250 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई।

शनिवार को सोना इंटरनेशनल मार्केट में 0.4 फीसदी गिरकर 1107 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। कारोबार के दौरान विदेश मार्केट में सोना 1098.35 डॉलर प्रति औंस तक गिरा। ये 11 अगस्त के बाद सोने का निचला स्तर है।

घरेलू मार्केट में चांदी की कीमतें दो हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। शनिवार को चांदी 300 रुपए प्रति किलो गिरकर 34900 रुपए के स्तर पर पहुंच गई। चांदी में ये लगातार तीसरे दिन की गिरावट रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी 0.5 फीसदी लुढ़ककर 14.59 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज में बढ़ोत्तरी पर जारी अनिश्चितत की वजह से निवेशक कीमती मेटल्स से दूरी बनाए हुए हैं। अगले हफ्ते तस्वीर साफ होने पर ही सोने की कीमतों में मूवमेंट देखने को मिलेगा।

 

Leave a comment