
खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में भी तेज गिरावट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में आई इस गिरावट में निफ्टी 7700 के नीचे आ गया है, तो सेंसेक्स में 400 अंकों की तेज गिरावट दिखी है। लगातार 2 दिनों की जोरदार मजबूती के बाद अमेरिकी बाजारों में कल के कारोबार में तेजी गायब होती दिखाई दी है। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में 1.2-1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एशियाई बाजारों में 2.5-0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 403 अंक यानि 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25,316 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 132 अंक यानि 1.7 फीसदी गिरकर 7,686 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a comment