शेयर बाजार: सेंसेक्स 430 अंक उछला

शेयर बाजार: सेंसेक्स 430 अंक उछला

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी आई है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 7800 के पार निकल गया है, तो सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की मजबूती देखने को मिली है। दरअसल, कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 2.5 फीसदी तक की मजबूत होकर बंद हुए है। अमेरिकी बाजारों के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र साल का दूसरा बेहतरीन दिन साबित हुआ है। वहीं एशियाई बाजारों में 0.5-4.5 फीसदी की मजबूती दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 12,600 के पार निकल गया है। इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10,650 के आसपास नजर आ रहा है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। लेकिन आईटी, रियल्टी, टेक्नोलॉजी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आई है। बीएसई के आईटी, रियल्टी, टेक्नोलॉजी, मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में 2-1.8 फीसदी की मजबूती आई है। बैंक निफ्टी करीब 2 फीसदी बढ़कर 16,655 के स्तर पर पहुंच गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 378 अंक यानि 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 25,695 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 118 अंक यानि 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 7,806 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने आज 25,753.9 का ऊपरी स्तर छूआ है, तो निफ्टी ने 7,821.9 के ऊपरी स्तर तक दस्तक दी है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान वेदांता, इंफोसिस, केर्न इंडिया, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.6-2.1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल 0.25 फीसदी तक लुढ़का है। मिडकैप शेयरों में एलस्टॉम इंडिया, एफडीसी, श्रेई इंफ्रा, जुबिलंट लाइफ और प्रेस्टीज एस्टेट सबसे ज्यादा 5.2-4.75 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मॉनेट इस्पात, स्किपर, मैंगलोर केमिकल्स, क्रिधान इंफ्रा और कल्याणी स्टील सबसे ज्यादा 9.8-6.2 फीसदी तक बढ़े है।

 

Leave a comment