
दलाल स्ट्रीट पर आज के कारोबार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है और विशेषज्ञों का कहना है कि दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। फिलहाल सेंसेक्स-निफ्टी में 0.1 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। मेटल, बैंक, सर्विस, रियल्टी और फाइनेंस शेयरों में हल्की तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सपाट कारोबार देखा जा रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.81 अंक यानि 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 24858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.35 अंक यानि 0.18 फीसद गिरकर 7545 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में क्रमशः 0.87 फीसद और 0.7 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। आईटी और मीडिया शेयर भी 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे है। हालांकि मेटल, बैंक, सर्विस, रियल्टी और फाइनेंस शेयरों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
एशियाई बाजारों की आज सपाट शुरुआत हुई। वहीं चीन के फॉरेन एक्सचेंज में 93.9 अरब डॉलर की गिरावट आई है और ये 3.557 खरब डॉलर हो गया है। जून में चीन के एक्सपोर्ट्स में 8.3 फीसद की गिरावट के मुकाबले अगस्त में एक्सपोर्ट्स में 6 फीसद की गिरावट का अनुमान है। जापान के दूसरी तिमाही के संशोधित जीडीपी आंकड़ों में उम्मीद से कम 1.2 फीसद की गिरावट आई जबकि 1.6 फीसद की गिरावट का अनुमान था।
जापान का निक्केई 0.76 फीसद टूटकर 17,725 पर बना हुआ है और स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.46 फीसद की कमजोरी के बाद 2,839 पर कारोबार हो रहा है। हैंगसेंग और ताइवान में 0.36 फीसद की बढ़त दर्ज की जा रही है। कोरिया का कोस्पी 0.5 फीसद टूटकर 1,873 पर बरकरार है और चीन का बाजार शंघाई कम्पोजिट 0.67 फीसद की गिरावट के साथ 3,060 पर है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी 0.57 फीसद की तेजी के बाद 7,604 पर कारोबार कर रहा है।
आज डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई है। रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 66.77 प्रति डॉलर पर खुला है। सोमवार को रुपया 36 पैसे गिरकर 66.82 के स्तर पर बंद हुआ था। जानकारों के मुताबिक बाजार में फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के बारे में राय बन चुकी है और इससे डॉलर में अभी और मजबूती आएगी। इसलिए आगे चलकर रुपया 67 प्रति डॉलर तक गिर सकता है।
Leave a comment