
आज आईटी रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है और रात 12 बजे तक ऑनलाइन आईटी रिटर्न भरा जा सकता है। हालांकि आईटी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त घोषित की गई थी, लेकिन बाद में वित्त मंत्रालय ने इसे 7 सितम्बर तक बढ़ा दिया था। अब अगर आज भी जो रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे उन्हें जुर्माना इससे पहले सरकार ने केवल गुजरात के लोगों के लिये आयकर रिटर्न भरने की तारीख सात सितंबर तक के लिये बढायी थी। राज्य में पटेल समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया था, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था। इसे देखते हुए वहां आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढायी गयी।
आज रिटर्न भरने से जो लोग चूक जाते हैं, वे 31 मार्च 2016 तक टैक्स की राशि पर निर्धारित ब्याज के साथ रिटर्न भर सकते हैं। परंतु अगर कोई करदाता 31 मार्च 2016 तक भी रिटर्न दाखिल नहीं करता है तो उसके बाद उसे ब्याज के साथ-साथ 5000 रुपये कर पेनाल्टी भी चुकानी पड़ेगी। टैक्स नहीं भरने वाले करदाता पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। इसके तहत टैक्स चोरी करने के अपराध में 2 से तीन साल की जेल भी हो सकती है। साथ ही सरकार पेनाल्टी और ब्याज के साथ टैक्स की राशि भी वसूलेगी।
Leave a comment