सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल

सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी में आई गिरावट के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपए के टूटने और स्थानीय मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चमककर 26730 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 775 रुपए उछलकर 35575 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर में 11.40 डॉलर (एक प्रतिशत) की गिरावट रही और यह सप्ताहांत पर 1121.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 11.80 डॉलर लुढ़ककर शुक्रवार को 1120.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि सोने पर पूरे सप्ताह अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दबाव देखा गया। अमेरिका में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने से वहां ब्याज दर इसी महीने बढ़ाए जाने की संभावना बढ़ी है। 

हालांकि, शुक्रवार को जारी रोजगार के आंकड़े कुछ कमजोर रहे है, लेकिन उसका असर सोमवार को बाजार पर दिखेगा। इस बीच सप्ताह के दौरान डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव से पीली धातु के दाम भी बढ़ते-घटते रहे और अंतत: इसमें एक प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही।

 

Leave a comment