तीन लाख से ज्यादा कारे वापस मंगाएगी निसान

तीन लाख से ज्यादा कारे वापस मंगाएगी निसान

जापानी कार निर्माता निसान मोटर कंपनी लिमिटेड ने तकनीकी खामी के कारण अमरीका और कनाडा में तीन लाख 28 हजार कारें वापस मंगाई है। कंपनी ने बताया कि अमरीका में तीन लाख और कनाडा में 28 हजार कारें वापस मंगाई गई है। इसके तहत 2012 से 2015 के बीच बनी वेरसा सिडैन, वेरसा नोट और माइक्रा कारें वापस मंगाई गई हैं जिनमें कंसोल पैनल को ठीक करने की जरूरत है। 

अमरीका के राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा प्रशासक के मुताबिक इन कारों के कंसोल ट्रिम पैनल में चालक के जूते फंस सकते हैं जिससे उन्हें पैडल के इस्तेमाल में दिक्कत आएगी। उसने कहा कि इसके कारण एक दुर्घटना भी हो चुकी है। कंपनी की उत्तरी अमरीकी इकाई ने कहा कि इस दिक्कत को दुरुस्त करने के लिए अक्टूबर के मध्य में कारों को वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

Leave a comment