
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के बाद अब सरकार ने हवाई यात्रा और घरेलू एलपीजी के दामों में कमी करके जनता को राहत देने का फैसला किया है। एटीएफ (विमान ईंधन) की कीमतों में 11.7 प्रतिशत की जबरदस्त कटौती की गई है जिससे अब हवाई यात्रा करना पहले से ज्यादा सस्ता होगा। इसके अलावा गैर सब्सिडी वाली घरेलू एलपीजी दरें 25.5 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गईं है। जिससे अब यह सिलेंडर 559.50 रुपये में मिलेगा। होगा जो पहले 585 रुपये में मिलता था। जो महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए एक राहत पहुंचाने वाली खबर है।
गौरतलब है कि महंगाई की मार से परेशान देश की जनता को सोमवार मध्य रात्रि से राहत मिली है। पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की कमी, वहीं डीजल भी 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। नई दरें मंगलवार से लागू हो गई है।

Leave a comment