
बंगलौर आधारित ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने मोबाइल एप में ही एक ऐसा एप लांच किया है जिसे आप व्हाट्सएप की तरह यूज कर पाएंगे। इस एप से आप अपनी पसंद की गई चीज को दोस्तों को दिखा सकते हैं और उनकी राय भी जान सकते है। फ्लिपकार्ट के इस एप का नाम है पिंग। पिंग के जरिए यूजर्स अपने फोन के कॉन्टेक्स्ट से चैटिंग कर पाएंगे। साथ ही फ्लिपकार्ट के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में राय-शुमारी कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट हैड पुनीत सोनी के अनुसार इस एप को लांच करने के पीछे ऑनलाइन शॉपिंग में सोशल एक्सपीरियंस को शामिल करना है। उन्होंने यह भी कहा कि पारंपरिक रूप से लोग जब शॉपिंग करते हैं तो अपने परिजनों और फ्रेंड्स से राय लेते है। पिंग एप के जरिए राय लेने का काम उत्पाद का स्क्रीनशॉट लेकर किया जा सकता है।
इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट पिंग के जरिए एक ही चैट विंडो में दोस्तों से चैटिंग भी की जा सकती है। जबकि व्हाट्सएप में आप एक चैट विंडो में एक ही मित्र से बात कर सकते है। हालांकि व्हाट्सएप के ग्रुप फीचर से एक से ज्यादा लोगों से एक साथ बात की जा सकती है। फ्लिपकार्ट का पिंग एप स्लो नेट कनेक्शन पर भी काम कर सकता है। यह एंड्रायॅड के बेहद पुराने वर्जन 2.0 से लेकर नए ओएस तक को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कम्पनी का दावा है कि अन्य एप एक बार कनेक्ट होने में 2 एमबी डेटा कन्ज्यूम करते हैं जबकि पिंग मात्र 80 केबी।
फिलहाल यह एप बीटा अथवा टेस्टिंग मोड पर है। कम्पनी ने यूजर्स को एप के लिए इनवाट भेजे है। जिन लोगों के पास इनवाइट नहीं आए है, वे इस एप को नहीं ले पाएंगे। अगर आपके मित्र के पास इनवाइट आ चुका है, तो वह आपको इनवाट भेजकर एप लेने में मदद कर सकता है।
Leave a comment