एलएंडटी को कतर से 864 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

एलएंडटी को कतर से 864 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को बताया कि उसकी सब्सिडियरी एलएंडटी कंस्ट्र क्शणन के पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीमब्यू)शन बिजनेस को कतर जनरल इलेक्ट्री सिटी एंड वाटर कॉरपोरेशन कहरामा से 864 करोड़ रुपए मूल्यन का ऑर्डर हासिल हुआ है। एलएंडटी ने बीएसई को दी गई फाइलिंग में बताया है कि एलएंडटी कंस्ट्रडक्श्न के पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्री ब्यू शन बिजनेस को मिडल ईस्टट में कतर जनरल इलेक्ट्री सिटी एंड वाटर कॉरपोरेशन से 864 करोड़ रुपए मूल्यय का एक ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर कतर में चल रही इलेक्ट्री सिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क विस्तामर योजना चरण 12 के तहत दिया गया है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्यो‍रमेंट और कंस्ट्रतक्शरन के आधार पर दो सबस्टेबशन का निर्माण करेगी। पहले सबस्टेरशन ऑर्डर में 400 केवी सबस्टेटशन का अपग्रेडेशन तथा उसका क्षमता विस्तार और 132केवी के सबस्टे0शन का विस्तारर शामिल है। दूसरे ऑर्डर में 66केवी के चार नए सबस्टे।शन का निर्माण किया जाना है।

 

Leave a comment