
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने सोमवार को कहा कि भारतीय शेयर बाजार और रुपये में भारी गिरावट के बावजूद कई अन्य देशों के मुकाबले हमारा देश बेहतर स्थिति में है। बाजार में आई भारी गिरावट के कारण लोगों में भय का माहौल देखते हुए राजन ने बाजार के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा है कि मैक्रोइकोनोमिक्स कारक नियंत्रण में है। देश के पास 380 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है।
बाजार में उथल पुथल के गति पकड़ने के बीच राजन ने मुख्य दर में कटौती के संकेत दिए। साथ राजन ने कहा कि आरबीआई अधिक समायोजन के रास्ते तलाशेगा। राजन ने यह भी कहा कि अगर मॉनसून अच्छा रहा और बुवाई अच्छी हुई तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी।
चीन की अर्थव्यवस्था की वास्तविक शक्ति पर सवाल उठाते हुए राजन ने कहा कि यदि युआन का अवमूल्यन वर्तमान स्तर तक सीमित रहा तो हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। इसके साथ ही चीनी बाजार में गिरावट का भारत में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
भारतीय अर्थव्यवस्था को मिल रहे शुभ संकेतो पर राजन ने पहले ही अपनी मुहर लगा दी। राजन ने कहा कि अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी है। निवेश पर राजन ने कहा कि भारत में निवेश के माहौल को लेकर एक अलग उत्साह बना हुआ है। राजन ने भविष्य में और अच्छे संकेत मिलने की आशा भी जताई।
Leave a comment