अब TAX नहीं चुकाने पर प्रॉपर्टी होगी नीलाम

अब TAX नहीं चुकाने पर प्रॉपर्टी होगी नीलाम

उत्तरी नगर निगम के द्वारा आर्थिक हालत सुधारने को लेकर बकाएदारों से टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रॉपर्टी मालिकों के बार-बार नोटिस के बाद भी टैक्स जमा करने को लेकर निगम अपने तैश में दिखाई दे रहा है। ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा कि जब उत्तरी निगम बकाएदारों की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद उसे नीलाम करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी से यह बात सामने आई है कि कीर्तिनगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया 8/31, एसआईए में 1561 स्क्वॉयर मीटर में बनी प्रॉपर्टी पर निगम का करीब 40 करोड़ रुपए बकाया है और इस मामले में प्रॉपर्टी मालिक को समय से टैक्स भरने के लिए कई बार नोटिस भी दिया गया है। इसके अलावा अधिकारीयों के द्वारा नियम के तहत उचित कार्यवाही भी की है. भुगतान के समय भी इस बारे में बात की गई लेकिन फिर भी इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की गई तब जाकर निगम ने प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इसके अंतर्गत बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, फस्ट फ्लोर के साथ ही मैगजीन फ्लोर भी बना हुआ है। इस नीलामी के लिए न्यूज़ पेपर्स के साथ ही ई-विज्ञापन भी दिए गए है। जानकारी में यह बात स्पष्ट की है कि जो कोई भी इस प्रॉपर्टी के लिए अपना इंट्रेस्ट दिखा रहा है 7 सितम्बर को दस बजे लगाई जाने वाली बोली में हिस्सा लेने के लिए रकम की 25 प्रतिशत रकम कमिश्नर नार्थ एमसीडी के पास जमा करवा सकता है। साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि उत्तरी निगम के पास करीब 10 लाख प्रॉपर्टी है। जबकि इनमे से केवल 3.50 लाख प्रॉपर्टी मालिक ही टैक्स का नियमित भुगतान कर रहे है। बाकि के 7.50 लाख प्रॉपर्टी मालिक टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे है।  

Leave a comment