27 हजार के पार हुआ सोना

27 हजार के पार हुआ सोना

सोने में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। शुक्रवार को लगातार 12वें सत्र में इसमें बढ़त दर्ज की गई। विदेश में मजबूती के बीच शादी-ब्याह की मौसमी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने सोने में लिवाली जारी रखी। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 480 रुपये और उछलकर 27 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गई। इस दिन यह 27 हजार 180 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई, जो दो महीने का ऊंचा स्तर है। बारह सत्रों में सोना 2200 रुपये चमक चुका है। यह इस साल सोने में तेजी का सबसे लंबा दौर है। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 200 रुपये चढ़कर 36 हजार 500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को बढ़ाने में अभी विलंब हो सकता है, इसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की निवेश मांग बढ़ी हुई है। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 1.4 फीसद चमककर 1168.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा, जहां मौसमी मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही आभूषण निर्माताओं ने लिवाली जारी रखी हुई है। स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के भाव 480 रुपये की बढ़त के साथ 27 हजार 30 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये चढ़कर 22 हजार 600 रुपये पर पहुंच गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 305 रुपये सुधरकर 36 हजार 185 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का एक हजार रुपये भड़ककर 52000-53000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। 

 

Leave a comment