
लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी फोर्ड इंडिया अपने इकोस्पोर्ट की बिक्री दो लाख के पार पहुंचने के उपलक्ष्य में आज से 23 अगस्त तक इकोस्पोर्ट 200000 फेस्ट का आयोजन कर रही है। कंपनी ने बताया कि देश भर में उसके डीलर इस आयोजन का हिस्सा होंगे। इस दौरान इकोस्पोर्ट खरीदने वाले ग्राहकों को पांच करोड़ रुपये तक के सुनिश्चित उपहार देने की उसकी योजना है। उपहारों में एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव और अवन आदि शामिल हैं। कंपनी ने उपाध्यक्ष (विपणन) राहुल गौतम ने कहा कि फोर्ड इकोस्पोर्ट को इसके शानदार डिजाइन, नवाचारी तकनीक और आकर्षक मूल्य के लिए सराहा गया है तथा इसके लिए हम अपने उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हैं। फार्ड इकोस्पोर्ट 200000 फेस्ट हमारे कॉम्पैक्ट एसयूवी की खूबियों का आयोजन है और यह ग्राहकों के लिए फोर्ड का यह बेहतरीन उत्पाद खरीदने का अच्छा मौका है।

Leave a comment