
दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स, निफ्टी 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे है। बीएसई के सभी सेक्टर लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं। स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप सभी तरह के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो, रीयल्टी, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑयल ऐंड गैस सेक्टर के शेरों में सबसे बिकवाली देखी जा रही है। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 411.73 (-1.49%) पॉइंट की गिरावट के साथ 27,196.09 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 126.80 (-1.51%) पॉइंट की गिरावट है। अभी निफ्टी 8,245.95 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी फिफ्टी में शामिल कंपनियों के शेयरों में अंबुजा सीमेंट, इंफोसिस, एचसीएलटेक, एचयूएल, टीसीएस, ल्यूपिन, सन फार्मा ही बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। इन शेयरों में करीब 1 फीसदी तक की बढ़त है। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में वेदांता, यस बैंक, जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, गेल इंडिया, टाटा स्टील, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, भेल शामिल है। इन शेयरों में 3.50 फीसदी से लेकर 4.50 फीसदी तक की गिरावट है।

Leave a comment