रघुराम राजन ने दिए भारतीय इकॉनमी में तेजी के संकेत

रघुराम राजन ने दिए भारतीय इकॉनमी में तेजी के संकेत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण मांग में तेजी आने से आर्थिक वृद्धि में और बेहतरी आएगी। 11 कंपनियों के पेमेंट बैंक की मंजूरी देने के बाद आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि स्मॉल बैंक फाइनैंस के लिए लाइसेंस की घोषणा अगले महीने की जाएगी। उन्होंने इस चिंता को खारिज कर दिया कि नई कंपनियां जिनको पेमेंट बैंक का लाइसेंस दिया गया है, मौजूदा बैंकों के लिए किसी तरह का खतरा पैदा करेंगी। आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि नए पेमेंट बैंक मौजूदा बैंकों को किसी तरह का प्रतियोगी खतरा पैदा नहीं करेंगे और ये नए बैंक यूनिवर्सल बैंकों के लिए फीडर का काम करेंगे। आरबीआई को स्मॉल फाइनैंस बैंक लाइसेंस के लिए 72 आवेदन और पेमेंट बैंक लाइसेंस के लिए 41 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से आरबीआई ने कल 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक के लिए मंजूरी दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आदित्या बिड़ला नूवो और टेक महिन्द्रा, एयरटेल और वोडाफोन को पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिलेगा। स्मॉल फाइनैंस बैंकों के लिए जिनलोगों ने आवेदन किए हैं डीएचएफएल, आईआईएफएल होल्डिंग्स, लुलू फॉरेक्स, एसकेएस माइक्रोफाइनैंस, यूएई एक्सचेंज और उज्जीवन फाइनैंशल शामिल है।

एक औद्योगिक कार्यक्रम में रघुराम राजन ने कहा, आप देख सकते हैं कि ग्रामीण मांग बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। राजन ने अलग से कहा कि चीन की करंसी यूआन में गिरावट वर्तमान स्तर पर चिंता का विषय नहीं है। लेकिन, उन्होंने कहा कि दुनिया के केंद्रीय बैंक का करंसी के मूल्य में गिरावट का पॉलिसी ऐक्शन चिंताजनक रुझान है। उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को चीन के सेंट्रल बैंक ने अपनी करंसी यूआन के मूल्य करीब 2 फीसदी की गिरावट करके दुनिया के मार्केट्स को चौंका दिया था। 

Leave a comment