जिम्बाब्वे में चुनाव के बाद हिंसा

जिम्बाब्वे में चुनाव के बाद हिंसा

जिम्बाब्वे में संसदीय चुनावों के बाद हुई हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दलों के समर्थकों पर गोलीबारी की,

जिसमें इन लोगों की मौत हो गई। आला अधिकारियों ने कहा कि राजधानी में सेना को पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है। वहीं विपक्षी एमडीसी गठबंधन ने इस सशस्त्र दमन की आलोचना की है। उन्होंने इस कार्रवाई की तुलना रॉबर्ट मुगाबे के शासन से की है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सत्ताधारी दल जानू-पीएफ ने चुनावों में धांधली की है। जिम्बाब्वे में सोमवार को ही संसदीय चुनावों के नतीजे सामने आए हैं। इन चुनावों में जानू-पीएफ को बहुमत हासिल हुआ है। अभी चुनावों के नतीजे की घोषणा नहीं की गई है। यूरोपियन यूनियन ने चुनाव परिणामों की घोषणा में देरी पर चिंता जाहिर की है।

 

Leave a comment