मथुरा में हुई बारिश ने खोली पोल।

मथुरा में हुई बारिश ने खोली पोल।

मथुरा मे  हुई बारिश से गर्मी से तो लोगो को राहत मिल गयी लेकिन 1 घण्टे तक मथुरा में हुई वारिश में मथुरा नगर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी।कुछ देर की बारिश के पूरे शहर को तालाब  मे तबदील कर दिया।

मथुरा के भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे और कई स्थान पर पानी भर गया। बारिश से हुए जल भराब से लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।और इस पानी नए बस स्टैंड नीचे भरे पानी मे मथुरा की आरटीओ अपने पूरे परिवार के साथ फस गयी।एआरटीओ बबीता वर्मा और उनके परिवार को बामुश्किल वृक्ष रिक्शा से बामुश्किल बाहर निकाला गया जब एआरटीओ और उनके परिवार से मीडिया ने बात की तो वह मीडिया पर भड़क गई और प्रशासन को सोचने लगी कुछ देर हुई बारिश में जल भराब का मुख्य कारण शहर में बने नाले गन्दी से भरे हुए है यही कारण है बारिश से शहर ओर लोगो की दुकान  में जल भराब हो गया जिसे यहाँ से निकलें वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जब लोगों से बात की गयी तो बताया की नये बस स्टैंड , कृष्णा नगर बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास भी पानी इसी तरह भरा हुआ है इसका अंदाजा आप तस्वीरो में ही देख कर ही लगा सकते है।पूरा मथुरा के अंदर इसी तरह से बारिश का पानी जमा हो जाता है नगर निगम और प्रशासन दोनों ही जिम्मेदार है के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा करता है। 

Leave a comment