सर्जिकल स्ट्राइक पर रिटायर्ड जनरल हुड्डा के बयान पर सियासत।

सर्जिकल स्ट्राइक पर रिटायर्ड जनरल हुड्डा के बयान पर सियासत।

सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान उत्तरी सैन्य कमान के कमांडर रहे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा की टिप्पणी को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बयान के लिए हुड्डा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया।

राहुल ने कहा कि हुड्डा ने एक सच्चे सैनिक जनरल की तरह बोला है भारत को आप पर बहुत गर्व है। मिस्टर 36 को सेना को अपनी निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने पर निश्चित रूप से कोई शर्म नहीं है, दरअसल रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कहा था कि भारतीय सेना द्वारा साल पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का महिमामंडन किए जाने की जरूरत नहीं है।

हुड्डा ने कहा कि जब जरूरत हुई, तो सर्जिकल स्ट्राइक सफलतापूर्वक की गई थी, लेकिन अब इसका राजनीतिकरण हो रहा है। सेना की सर्जिकल स्ट्राइक सही थी या गलत थी क्या ये भी राजनेताओं से पूछा जाएगा? लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का बढ़ाकर प्रचार करने की आवश्यकता नहीं है।गौरतलब है कि जब 29 सितंबर 2016 को एलओसी  पार करके भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, उस वक्त लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा उत्तरी सैन्य कमान के कमांडर थे।

 

Leave a comment