गुजरात -हिमाचल में बीजेपी की‘एतिहासिक’ जीत, वहीं नोटा को मिले करीबी साढ़े पांच लाख से ज्यादा वोट।

गुजरात -हिमाचल में बीजेपी की‘एतिहासिक’ जीत, वहीं नोटा को मिले करीबी साढ़े पांच लाख से ज्यादा वोट।

बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात और हिमाचल के चुनाव जीत लिए हैं। गुजरात में एक समय संघर्ष करती नज़र आ रही बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। ऐसे में पार्टी की टॉप लीडरशिप से लेकर कार्यकर्ताओं तक हर किसी में जोश भर गया है और चारों ओर जश्न का माहौल है. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बीजेपी मुख्यालय के बाहर जोरदार स्वागत हुआ।वहीं हरियाणा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी खुशी है।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे चलाकर जीत का जश्न मनाया।

वहीं युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने हार का ठीकरा बीजेपी और ईवीएम पर फोड़ा। हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही है। उन्होंने कहा कि सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है. इसलिए जहां छेड़छाड़ की गई है, वहां पर अंतर काफी कम है. ईवीएम को हैक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता जागृत हुई है और उसे अभी और जागृत होने की जरूरत है. सूरत और आसपास के इलाकों में 200 से 1000 वोटों से जीत हुई है। यह सोचने वाली बात है. कई सारे ईवीएम बिना सील हुए खुले। यह भी सोचने लायक है।हार्दीक ने कहा कि जब ATM हैक हो सकता तो EVM क्यों नहीं।

गुजरात और हिमाचल की जीत देखते हुए बीजेपी के वरीष्ठ नेता एवं देश के गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसा। तो रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बीजेपी ने विकास के नाम पर जीत हासिल की।

Leave a comment