नहीं बनेंगे अब फ़र्ज़ी राशन कार्ड।

नहीं बनेंगे अब फ़र्ज़ी राशन कार्ड।

देश के किसी भी कोने में फर्जी राशन कार्ड बनवाना या एक से ज्यादा राशन कार्ड रख पाना असंभव हो जाएगा। दरअसल सरकार की तैयारी है कि
आधार कार्ड की तर्ज पर हरेक राशन कार्ड को एक विशिष्ट (यूनिक) पहचान नंबर देने की यानि हरेक राशन कार्ड का एक यूनिक नंबर दिया जाएगा।साथ ही एक ऑनलाईन एकीकृत (इंटेग्रेटेड) सिस्टम बनाया जाएगा जहां सभी राशन कार्ड का डेटा स्टोर रहेगा।
 
GSTN की तर्ज पर इस इंटीग्रेटेड सिस्टम का नाम होगा- INTEGRATED MANAGEMENT OF PUBLIC DISTRIBUTION SYSTEM NETWORK (IMPDSN)। इसके बन जाने के बाद अगर देश में कहीं भी कोई अगर फर्जी या डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने की कोशिश करेगा तो तुरंत इस सिस्टम के माध्यम से पता चल जाएगा और नया राशन कार्ड नहीं बन पाएगा। अगले महीने से IMPDSN पर काम शुरु हो जाएगा ।
 
इस आनलाईन सिस्टम का का एक बड़ा फायदा ये भी होगा कि कोई भी लाभार्थी देश के किसी हिस्से में और किसी भी फेयर प्राइस शॉप से सब्सिडी वाला अनाज ले सकेंगे। यानि इसका सीधा फायदा लाखों migrant workers को होगा। अभी लाभार्थी अपने गांव या आसपास के फेयर प्राइस शॉप से ही सब्सिडी वाला अनाज ले सकते है । जिसके कारण रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में गए लाखों माइग्रेट लेबर्स सब्सिडी वाला अनाज नहीं ले पाते है। लेकिन इस ऑनलाईन नेटवर्क के बनने से ऐसे वर्कस नई जगह या देश के किसी हिस्से में और किसी भी फेयर प्राइस शॉप से अनाज ले सकेंगे।
 

Leave a comment