कश्मीर को लेकर बॉलीवुड को जॉन की नसीहत।

कश्मीर को लेकर बॉलीवुड को जॉन की नसीहत।

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि बॉलीवुड को कश्मीर का सकारात्मक छवि दर्शाना चाहिए। इससे न केवल बॉलीवुड बल्कि आम लोगोंके दिलों में घर कर चुकी नकारात्मक सोच बदलेगी।

उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलगर्म में फिल्म की शूटिंग के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बात कही। जॉन अब्राहम ने कहा कि घाटी की राजनीतिक स्थिति से वह पूरी तरह अवगत हैं…लेकिन बॉलीवुड को यहां की राजनीतिक स्थिति पर नहीं बल्कि सुंदरता पर फोकस करना चाहिए। यहां की संस्कृति और परंपरा को दर्शाना चाहिए। उन्होंने स्वीकार कि बॉलीवुड फिल्मों में कश्मीर की संस्कृति और परंपरा को तोड़मरोड़ कर पेश किया जाता है। अब्राहम ने बॉलीवुड से जुड़े और आम लोगों से आग्रह किया कि वह बिना किसी खौफ के वादी में आएं और यहां के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाएं। उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर के रीढ़ की हड्डी कहलाने वाले पर्यटन विभाग को काफी लाभ मिलेगा। इस बीच, जॉन अब्राहम ने पर्यटन विभाग की ओर से गुलमर्ग में पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

Leave a comment