Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने गुपचुप तरीके से रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं भारतीय उद्दयमी की पत्नी

Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने गुपचुप तरीके से रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं भारतीय उद्दयमी की पत्नी

Deepinder Goyal Marriage: हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवरीकंपनी जोमौटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने दूसरी शादी कर ली है। ये शादी उन्होंने गुपचुप तरीके से मैक्सिकन एंटरप्रेन्योर ग्रेसिया मुनोज़ से की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार,दीपिंदर गोयल और ग्रेसिया मुनोज़ फरवरी में ही अपने हनीमून से लौटे थे। दरअसल, ग्रेसिया भारत राजधानी दिल्ली में घूमने आई थीं, इस दौरान उन्हें जोमैटो के CEO से प्यार हो गया और काफी समय डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी कर ली है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, इस मामले से परिचित व्यक्ति ने यह बताया है।

एक महीने ने पहले हुई थी शादी

नाम नहीं छापने की शर्त पर इस व्यक्ति ने कहा कि दीपिंदर और ग्रेसिया की शादी एक महीने पहले हुई थी। दीपिंदर गोयल की वाइफ, ग्रेसिया मुनोज, एक पूर्व मॉडल हैं जो अब अपने स्वयं के लग्जरी प्रोडक्ट्स के स्टार्टअप पर काम कर रही हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मुनोज ने लिखा उनका जन्म मैक्सिको में हुआ था और अब वो भारत में अपने घर पर हैं। बता दें, यह गोयल की दूसरी शादी बताई जा रही है। उनकी पहली शादी आईआईटी-दिल्ली में साथ पढ़ने वाली कंचन जोशी के साथ हुई थी।

विवादों से घिरा रहा जोमैटो

हाल ही में जोमैटो काफी विवादों में रहा। दरअसल, कंपनी हाल ही में शाकाहारी लोगों के लिए डेडिकेटेड प्योर वेज डिलिवरी सर्विस की शुरुआत करने की जानकारी दी थी।  कंपनी के इस कदम से इंटरनेट पर शाकाहार बनाम मांसाहार की नई बहस शुरू हो गई थी। केवल शाकाहारी भोजन डिलीवर करने के लिए अलग ग्रीन यूनीफार्म के प्लान पर उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अपने डिलीवरी एजेंटों और ग्रीन बॉक्स के लिए हरे ड्रेस कोड की योजना को उन्होंने वापस ले लिया और सभी डिलीवरी एजेंट मौजूदा लाल शर्ट या टी-शर्ट पहनना जारी रखने की जानकारी दी। करीबन तीन साल पहले जोमैटो की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के बाद गोयल भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं।

Leave a comment