Adipurush विवाद को लेकर ‘महाभारत’ के ‘युदिष्ठिर’ ने दिया बयान, कहा-'महाभारत के भी एक डायलॉग्स को लेकर बवाल मचा था’

Adipurush विवाद को लेकर ‘महाभारत’ के ‘युदिष्ठिर’ ने दिया बयान, कहा-'महाभारत के भी एक डायलॉग्स को लेकर बवाल मचा था’

Adipurush Controversy: ओम राउत की 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है जिसको मेकर्स ने अब ठीक कर दिया है। इस फिल्म को लेकर कई सीने स्टार्स अपने बयान दे रहे हैं। हाल ही में रामानंद सागर के रामायण के कई कलाकार फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब वहीं महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभा चुके गजेंद्र चौहान ने खुलासा किया कि 'महाभारत' के भी एक डायलॉग्स को लेकर बवाल मचा था।

सरकार ने जताई थी आपत्ति

जाने माने टीवी चैनल से बातचीत करते हुए  गजेंद्र चौहान ने बताया, 'मुझे याद है सितंबर 1988में महाभारत की घोषणा के संबंध में ताज होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। यह शो 2अक्टूबर को टीवी पर प्रसारित किया जाना था। जब इसे दूरदर्शन पर प्री-व्यू किया गया, तब वर्तमान सरकार को इसके कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति हुई। वो डायलॉग राज बब्बर द्वारा लिखे गए थे। जिसमें राजा भरत कहते हैं कि 'राजपाठ योग्यता पर आधारित होना चाहिए न कि वंशवाद पर', जो पूरी तरह से वर्तमान सरकार के खिलाफ सुनाई पढ़ रहा था और इसे शो से हटाने की मांग की गई थी।"

बीआर चोपड़ा अड़ गए थे अपनी बात पर

गजेंद्र चौहान ने बताया कि, 'महाभारत की शुरुआत ही समय के पहिये जैसे सीन से होती है। हालांकि, इस डायलॉग को लेकर भी विवाद हुआ था। उस समय की सरकार ने इस सीन पर आपत्ति जताई थी और कहा  था कि समय का यह पहिया डायलॉग अनावश्यक रूप से अपोज़िशन पार्टी को बढ़ावा दे रहा है। दरअसल, शुरुआत के सीन में जो वॉइस ओवर आता है उसके दौरान स्क्रीन पर कालचक्र के प्रतीकात्मक रूप में एक पहिया चलता जो जनता दल का प्रतीक हुआ करता था। सरकार ने उसे हटाने की मांग करते हुए कहा था कि अपोज़िशन पार्टी को बिना वजह  का प्रचार मिल रहा है।''बवाल के बीच बीआर चोपड़ा इस बात पर अड़े थे कि वो इनमें से किसी भी सीन या डायलॉग को बदलना नहीं चाहते। वो अपने लेखकों के काम से बेहद खुश थे और कुछ भी बदलने के मूड में नहीं थे। उन्होंने कोर्ट में जाकर अपनी बात रखी। यकीन मानिए 1 अक्टूबर की रात तक उन्होंने कोर्ट से क्लीयरेंस भी ले लिया था। एक ही रात में सब कुछ हो गया और हम 2 अक्टूबर को जनता के बीच आ गए थे।'

Leave a comment